May 7, 2024

छत्तीसगढ़ में तीन बार मनेगी दिवाली, भाजपा सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ को करेंगे नक्सल मुक्त : अमित शाह

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के तीनों विधानसभा प्रत्याशी के लिए वोटरों को साधने भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे हैं. उन्होंने लालबाग परेड ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में 3 दिवाली मनानी है. पहली दिवाली त्योहार की, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर कमल सरकार जब बनेगी तब मनेगी और तीसरी दिवाली राम मंदिर का शुभारंभ होगा तब मनेगी।

सभा में 20 से 25 हजार जनता व कार्यकर्ता पहुंचे हैं. मंच पर जगदलपुर प्रत्याशी किरण देव, चित्रकोट प्रत्याशी विनायक गोयल, बस्तर विधानसभा प्रत्याशी मनीराम कश्यप, नारायणपुर विधानसभा प्रत्याशी केदार कश्यप के साथ पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बस्तर प्रभारी संतोष पांडे समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे. अमित शाह ने बस्तर विधानसभा के मनीराम कश्यप, जगदलपुर प्रत्याशी किरण देव, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल को आगे लाकर भाजपा को वोट देने की अपील की.

सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, आज मैं अपने तीनों प्रत्याशियों को जिताने आया हूं. जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर तीनों ही प्रत्याशियों को जितना है. मोदीजी ने देशभर के ट्राइबल के लिए कई सारे काम किए हैं. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बिजली, शिक्षा पहुंचाया है. मोदी जी ने आदिवासी क्षेत्र में जो खनिज निकाली जाती है उस पैसे को आदिवासी के विकास के लिए 75 हजार करोड़ रुपए दिए हैं, जिसमे पानी, बिजली, स्कूल जैसे सुविधाएं पहुंचाई है.

गृहमंत्री शाह ने कहा, बस्तर क्षेत्र घनघोर नक्सली क्षेत्र माना जाता था, एक बार फिर से भाजपा को मौका दे दो पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सल से मुक्त कर देंगे. बस्तर क्षेत्र ऐसा है, जब पुलिस मरता है तो भी आदिवासी मरता है. नक्सली मरता है तो भी आदिवासी मरता है. आम नागरिक मरता है तो भी आदिवासी मरता है. मोदी जी ने 5 किलो चाव मिले ऐसी व्यवस्था की है. भूपेश बाबू ने शराब बेचने की दुकान खोली. 2000 करोड़ का कोयला घोटाला किया. गाय के गोबर में 13 हजार करोड़ का घोटाला, महादेव एप जुआ में 500 करोड़ का घोटाला, नौकरी को लेकर छत्तीसगढ़ में युवा निर्वस्त्र होकर आपके राज्य में रैली निकालते हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाओ जो घोटाले किए हैं उनको उल्टा लटकाकर कार्यवाही करने का काम भाजपा करेगी.

error: Content is protected !!