May 19, 2024

कांग्रेस के बैंक अकाउंट्स फ्रीज, 210 करोड़ की रिकवरी मांगी गई…अजय माकन का सरकार पर बड़ा आरोप

नईदिल्ली । कांग्रेस के सीनीयर नेता अजय माकन ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. अजय माकन ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी के एकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. कल शाम यूथ कांग्रेस के 4 एकाउंट्स भी फ्रीज किए गए. उन्होंने इसे लोकतंत्र की तालाबंदी बताया है. चुनाव की घोषणा से ठीक पहले ये कदम उठाया गया है. अजय माकन ने साथ ही यह भी कह कि हमारा पैसा क्राउड फंडिंग का है, यूथ कांग्रेस का पैसा मेम्बरशिप का पैसा है. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या इस देश मे एक पार्टी सिस्टम रहेगा.

”एकाउंट्स फ्रीज करने थे तो बीजेपी के करें”
अजय माकन ने यह भी जानकारी दी कि हमने अपीलेट में अर्जी दी थी. इसलिए हम मीडिया के सामने नहीं आए. अब वहां सुनवाई शुरू हुई तो हम सामने आए. उन्होंने बताया कि इस केस को विवेक तनखा वर्चुअली देख रहे हैं. 2018-19 के इनकम टैक्स रिटर्न के बेस पर 210 करोड़ की रिकवरी मांगी गई है. इस पर अजय माकन ने कहा कि हमने बस 30-40 दिन लेट जमा किया था क्योंकि वो चुनावी साल था. 14 लाख 40 हज़ार रुपए हमारे सांसदों ने कैश दिया उस आधार पर 210 करोड़ का नोटिस दिया. अजय माकन ने कहा कि अगर एकाउंट्स फ्रीज करने थे तो बीजेपी के करें क्योंकि इलेक्टोरल बांड से उनका पैसा उसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!