May 16, 2024

BJP प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस जाएगी हाईकोर्ट, नामांकन रद्द करने की करेगी अपील, जानिए क्या है मामला

रायपुर। जिले के अभनपुर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट जाएगी और नामांकन रद्द करने की अपील करेगी. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से अभनपुर भाजपा प्रत्याशी की शिकायत की है. जिसमें कहा गया है कि बीजेपी के प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने प्रॉपर्टी और क्रिमनल केसेस की सही जानकारी नहीं दी है.

कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू के विधिक सलाहकार डेशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि आठ बिंदुओं के आधार पर हमने रिटर्निंग अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज कराया था. अब हम हाईकोर्ट जाने के लिए तैयार हैं जैसे ही हमें रिटर्निंग अधिकारी का दस्तावेज का इंतजार है.

वहीं बीजेपी प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने कहा कि पांच बार के विधायक है लेकिन डरे हुए हैं, कामकाज तो कुछ किया नहीं है. चुनाव से घबराए हुए हैं. जैसे भी करके नामांकन निरस्त कराने की कोशिश में हैं ताकि वो जीत सके. दुनिया में जहां से भी लड़े, लड़ने के लिए के लिए तैयार है.

कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू के विधिक सलाहकार डेशांत सिंह ठाकुर ने कहा आठ बिंदुओं के आधार पर हमने रिटर्निंग अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज कराया था उसके बाद हम हाईकोर्ट जाने के लिए तैयार हैं जैसे ही हमें रिटर्निंग अधिकारी का दस्तावेज मिल जाएगा. उसी का इंतिजार कर रहे हैं फिर हम हाईकोर्ट जाएंगे. इससे पहले कई सारे देशभर में मामले सामने आए हैं. जहां चुनाव जीतने के बाद ही निरस्त किया गया है. अगर हार गया है तो पेनाल्टी भी लगाया गया है.

ये है आरोप के बिंदु
पारिवारिक संपत्ति का विवरण नहीं दिया गया है जो हिन्दू कुटुम्ब में आता है.
इंद्र कुमार साहू द्वारा बच्चों की संख्या तीन बतायी गई है जबकि चार बच्चे हैं बेटी का नाम अंकित नहीं हैं.
जमीन को सरकारी भूमि बताया गया है जो अस्तित्व में ही नहीं है रिकॉर्ड में कोई ऐसा जमीन ही नहीं है.
शैक्षणिक योग्यता को गलत बताया गया है जिस विश्वविद्यालय का ज़िक्र किया गया है. वहां उस समय बीकॉम की पढ़ाई नहीं होती थी.
बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई हुई थी जिसकी जानकारी नहीं दी गई है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई गई है जिसका जांच लंबित है. इसको भी नहीं दर्शाया गया है.
साइबर में अभनपुर निर्वाचन अधिकारी ने जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दर्ज कर साइबर एकत्र चुनाव विधानसभा 2023 के आधार पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डॉक्टर देवा देवांगन के नेतृत्व में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई है. इसकी जानकारी छिपायी गई है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version