May 6, 2024

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म : अधिकांश सीटों में प्रत्याशियों के नाम पर बनी आम सहमति, अब CEC जाएगी लिस्ट, जल्द जारी होगी सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में रविवार को प्रत्याशियों की नाम को लेकर मंथन हुआ। सभी 90 सीटों के लिए प्रत्याशी के नामों पर चर्चा हुई। जिसे CEC को भेजा जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी में अधिकांश नामों पर सहमति बन गई है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगेगी। जिसके बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट भी जारी होगी। सूत्र बता रहे हैं की पहली लिस्ट में ही 60 से ज्यादा नाम घोषित कर दिए जाएंगे।

बैठक के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि, 90 सीटों के टिकटों पर विस्तार से चर्चा हुई है। एकजुटता के साथ होमवर्क यहां इलेक्शन कमेटी ने किया है।

बैठक शुरू होने के दौरान राजीव भवन के बाहर दावेदारों की भीड़ नजर आई। सभी दावेदार बायोडाटा लेकर पहुंचे। साथ ही बैठक में जाने के दौरान CM भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम को भी वे अपना पेपर देने की भी कोशिश करते दिखे। हालांकि CM पेपर बिना लिए कार्यालय में प्रवेश कर गए।

कुल 2800 आवेदन मिले थे

प्रदेश भर से 2800 आवेदन प्राप्त हुए थे। कांट-छांट के बाद अब करीब 200 नाम बचे हैं। 40 सीटों पर सिंगल नाम हैं बाकी के 50 सीटों पर 2-3 नामों का पैनल है। आज बैठक में इन्हीं पैनल को लेकर चर्चा हो रही है। सभी सीटों पर सिंगल नाम तय कर के सूची केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के पास भेज जाएगा । स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री निवास में कोर ग्रुप की बैठक हो रही हैं। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश, अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, मंत्री शिवकुमार डेहरिया, कमेटी के सदस्य नेटा डिसूजा शामिल हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!