May 17, 2024

मोदी के बयान पर CM का पलटवार : भूपेश ने कहा – अब कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बोल पा रही भाजपा, विस चुनाव में सांसद-केंद्रीय मंत्री उतारे जा रहे, मतलब BJP हार रही

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को अर्नब नक्सली द्वारा चलाने का आरोप लगाया था. मोदी के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा, भाजपा अब कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बोल पा रही है. कांग्रेस ही भाजपा को साफ करती जा रही है. भाजपा को कांग्रेस और राहुल से भय है. राजस्थान, हिमाचल , कर्नाटक में भाजपा को साफ किया. एमपी में केंद्रीय मंत्री, सांसद विधानसभा चुनाव में उतारे जा रहे. बड़े-बड़े दिग्गज उतारे जा रहे. मतलब साफ है कि भाजपा हारने वाली है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज चुनाव अभियान समिति की बैठक प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई. सभी सदस्य यहां उपस्थित थे. महत्वपूर्ण बात ये है कि लगातार हम लोग भरोसे का सम्मेलन कर रहे हैं और उसमें हमारे नेता आ भी रहे हैं. जबरदस्त उत्साह और लोगों का आशीर्वाद हमारी सरकार को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी की जहां तक बात है भारतीय जनता पार्टी ट्रेन ही नहीं चला पा रही है, यात्री ट्रेन सारे रद्द हैं. अब लगातार त्यौहार भी आ रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार केवल वंदे भारत को हरी झंडी दिखा रही है, जिसमें आदमी बैठी नहीं पाते हैं. इतना किराया रहता है तो आम जनता जिसमें यात्रा करते हैं वह सारे ट्रेन रद्द हो रहे हैं या विलंब से चल रहे हैं.

सीएम बघेल ने कहा, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के दौर में लगातार महंगाई बढ़ रही है. सभी की कीमतें बढ़ रही है. इसमें बीजेपी मौन है. एक तरफ सभी लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यात्री ट्रेन रद्द होने से परेशान हैं. मोदी जी ने कल मध्यप्रदेश में कहा है कि देश में कांग्रेस को अर्बन नक्सली चला रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा पहले कहती थी कांग्रेस मुक्त भारत अब वह लाइन बोलना बंद कर दिए, क्योंकि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी का सफाया करती जा रही है. पहले छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में किए थे. उसके बाद कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में किया तो उनको भय केवल कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का है.

मध्यप्रदेश में भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतार दिया है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मध्यप्रदेश में जो केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों को उतारा जा रहा है, इसका मतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी वहां पर हार रही है. इस बात से अपने बड़े-बड़े योद्धाओं को उतार रहे हैं, लेकिन आप सब समझ रहे हैं कि स्थिति क्या है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version