May 10, 2024

CM भूपेश का संदेश भरा ट्वीट : कहा- ‘घृणा को छोड़कर, प्यार और एकता से हम सबको रहना चाहिए, यही बापू का भी संदेश है’ देखें Video

रायपुर। देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर प्यार और एकता का संदेश देने वाला वीडियो शेयर किया है. मुख्यमंत्री ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अभी सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हुए ये वीडियो दिखा. मैंने सोचा आप सभी से भी साझा करूं. नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान.

गौरतलब है कि हर साल 2 अक्टूबर का दिन पूरे देश में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. महात्मा गांधी पूरा जीवन अहिंसा के रस्ते पर चले थे. उन्होंने पूरा जीवन अहिंसा को बढ़ावा दिया था. यही वजह है कि भारत समेत पूरी दुनिया में हर साल 2 अक्टूबर का दिन अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस खास मौके पर सीएम भूपेश ने प्रदेश वासियों के साथ यह वीडियो शेयर किया है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी समेत देश दुनिया के तमाम लोग गांधी जयंती पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

error: Content is protected !!