January 28, 2026

CM भूपेश का BJP नेताओं पर तंज, कहा- चंद्राकर-बृजमोहन नंबर बढ़ाने गला खराब करते हैं, टिकट मिलेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं….

CM-BHUPESH-BAGHEL1

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि ये जो 14 बच्चे हैं, इनका टिकट पक्का नहीं है। अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल से मैंने कहा था कि वह जबरदस्ती नंबर बढ़ाने के लिए अपना गला खराब करते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। टिकट मिलेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है।

शनिवार को ये पूरा बयान भूपेश बघेल ने उस वक्त दिया जब वह मनेंद्रगढ़ दौरे पर रवाना होने से पहले हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। सीएम ने संकेत दिए कि, बीजेपी के जो 14 विधायक बचे हैं उनको अगले चुनाव में टिकट मिले ये पक्का नहीं है।

दरअसल बीजेपी ने चुनावी सर्वे शुरू कर दिया है हारने और जीतने वाले प्रत्याशियों के दमखम का अंदाजा अलग-अलग क्षेत्रों में लगाया जा रहा है। खबर है कि इसके लिए दिल्ली से विशेष टीम भी पहुंची है। जो मौजूदा स्थिति और जीतने वाले प्रत्याशियों को लेकर जमीनी स्तर पर जांच कर रही है। इसी को लेकर भूपेश बघेल ने यह बयान दिया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!