May 7, 2024

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का हुआ शुभारंभ, जानें ये मिलेगा लाभ 

रायपुर। Construction Workers Pension Assistance Scheme: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का गुरुवार को शुभारम्भ हुआ है. छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन (Lakhanlal Dewangan) ने इसका शुभारम्भ किया है. इस योजना में निर्माण श्रमिकों को कई लाभ सरकार द्वारा दिए जाएंगे.

खाते में भेजी जाएगी इतनी राशि
श्रम मंत्री सह अध्यक्ष लखन लाल देवांगन (Lakhanlal Dewangan) ने श्रमिकों के हित एवं उनके बेहतर जीवन यापन के लिए निर्माण श्रमिकों के पेंशन योजना (Pension Scheme) का शुभांरभ किया. जिसमें पात्र निर्माण श्रमिकों को पेंशन राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी. इस योजना के तहत् ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक (Registered construction worker) जिनकी आयु 60 साल पूरी चुकी है, उन श्रमिकों को हर महीने 1500 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाएंगे. अगर पेंशनधारी निर्माण श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो निर्माण श्रमिक के आश्रित (पति/पत्नी) को 750 रूपए मासिक पेंशन दिए जाने का प्रावधान है.

ये फायदा भी मिलेगा
इसी प्रकार निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना के तहत् पंजीकृत निर्माण श्रमिक के स्वयं या उनके आश्रित संतानों को व्यापम, PSC,रेलवे भर्ती बोर्ड, SSC आदि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी अनुबंध किया गया है. इस योजना का शुभारम्भ करते हुए मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश के किसी भी निर्माण श्रमिकों के बच्चो को शिक्षा और रोजगार में कमी नहीं होगी.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!