January 28, 2026

छत्तीसगढ़ – 25 मार्च तक प्रदेश के लोगों के अयोध्या जाने-आने का खर्च सरकार उठायेगी : बृजमोहन अग्रवाल

brijmohan agrwal

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व,पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 25 जनवरी से 25 मार्च तक छत्तीसगढ़ के लोगों के अयोध्या जाने-आने का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार उठायेगी। इसके साथ ही प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के सभी लोगों को भी अयोध्या जाने आने का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार उठायेगी। ईससे पुरे प्रदेश की जनता अयोध्या पहुंच कर राम भगवान के दर्शन कर सकेंगे.

संस्कृति मंत्री अग्रवाल राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस पहल से पुरे प्रदेश की जनता अयोध्या पहुंच कर राम भगवान का दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सहित स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, सांसद सुनील सोनी, विधायक संपत अग्रवाल और राईस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!