December 6, 2024

CG: तिलहन की खेती करने वाले किसानों के लिए CM का बड़ा ऐलान

cm-kisan11

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर तिलहन फसलों के लिए बीज उत्पादन और वितरण अनुदान को प्रति क्विंटल 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की स्वीकृति मिल गई है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से तिहलन की खेती करने वाले किसानों को बड़ा फायदा होगा. दरअसल अक्ती बीज संवर्धन योजना की शुरुआत से अब तक बीज उत्पादन और वितरण अनुदान में कोई बढोत्तरी नहीं हुई थी.

अब तिलहन फसलों के बीज उत्पादन और वितरण पर प्रति क्विंटल 500 रुपये का अतिरिक्त अनुदान मिलेगा, जो किसानों को बीज की गुणवत्ता सुधारने और उत्पादन में वृद्धि करने में काम आएगा. उत्पादन और वितरण पर अनुदान में वृद्धि के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले से किसानों का आय में भी बढोत्तरी होगी.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस पहल का उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ तिलहन फसलों की खेती को बढ़ावा मिलेगा. इस वृद्धि से किसान तिलहन फसलों की कृषि के लिए प्रोत्साहित होंगे और तिलहन की अधिक उपज सुनिश्चित करने के लिए बेहतर बीज का भी इस्तेमाल किया जाएगा. सीएम के बड़े फैसले के बाद तिलहन फसलों की उत्पादकता बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी. प्रदेश में धान किसानों के लिए सरकार ने पहले से ही धान खरीदी शुरु कर दी है. सरकार की कोशिश है कि इस बार रिकार्ड धान खरीदी की जाए.

error: Content is protected !!