May 18, 2024

CG – मुखिया के सिर हार का ठीकरा : हार के बाद पूर्व मंत्री जयसिंह का फूटा गुस्सा, बोले- मंत्रियों को नहीं दिया गया पावर, एक ताकत चला रही थी सरकार…

कोरबा। कांग्रेस खेमे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बृहस्पत सिंह के बयान के बाद अब पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. जय सिंह अग्रवाल ने इशारों ही इशारों में हार का जिम्मेदार प्रदेश के तात्कालीन मुखिया को बताया है. जयसिंह अग्रवाल ने कहा, इस चुनाव में एकजुटता नहीं थी, इस बार का चुनाव सेंट्रलाइज था. पिछले चुनाव में जो जनादेश मिला, उसका सरकार कदर नहीं कर पाई. मंत्रियों को पावर नहीं मिल पाई. एक ताकत सेंट्रलाइज होकर कुछ लोगों के साथ सरकार चलाती रही. मंत्रियों का जो जिले में प्रभाव होता है, उसे बाधित किया गया.

इतना ही नहीं जयसिंह अग्रवाल ने संगठन के सर्वे पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि, विधायकों के परफार्मेंस का सर्वे सरकार का मुखिया करवाता था. उस सर्वे पर कभी चर्चा नहीं हुई, जो फर्जी सर्वे था. आगे जयसिंह अग्रवाल ने बिना किसी का नाम लिए कहा, खेतों को सुरक्षित रखने के लिए बाड़ा बनाया जाता है. अगर वो बाड़ा ही खेत को खाए तो क्या होगा.

आगे जयसिंह अग्रवाल ने कहा, प्रशासनिक अधिकारी ने काम में व्यवधान डाला. कोरबा में छांट-छांटकर अधिकारियों की पोस्टिंग की गई. एसपी मीणा ने कोरबा को डुबाया और कलेक्टर रानू साहू ने बर्बाद किया है. भोजराम पटेल को एक सिपाही चलाता रहा. वहीं उदय किरण ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए. कोयला चोरी और डीजल चोरी को बढ़ावा दिया. माहौल को साढ़े चार साल तक बिगाड़ दिया, इससे सरकार के खिलाफ एंटी इन्कंबेंसी पैदा हुई और सुनियोजित ढंग से अपराध कराए गए, जिससे सरकार की छवि खराब हुआ और उन सबका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ा.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version