January 28, 2026

CG : विधायक प्रमोद शर्मा ने थामा कांग्रेस का दामन, CM भूपेश बघेल ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कराया प्रवेश

PRAMOD-SHARMA

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के सरगर्मी के बीच बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा कांग्रेस का दामन थाम लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ प्रमोद शर्मा को कांग्रेस प्रवेश करवाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहनकर स्वागत किया. इस दौरान प्रमोद शर्मा ने कहा कि वापस घर आने पर बहुत अच्छा लग रहा है. बता दें कि प्रमोद शर्मा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता और बलौदाबाजार से मौजूदा विधायक हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद अमित जोगी से प्रमोद शर्मा की दूरियां बढ़ी और तभी से कांग्रेस प्रवेश की बात चलने लगी थी. इस दौरान कुछ दिन पूर्व राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन पर भी जोरशोर से आवाज उठी थी तब बलौदाबाजार में उनका विरोध हुआ था पर अंततः आज उन्होंने बताया कि कल हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रवेश करेंगे.

बता दें कि प्रमोद शर्मा ने दो दिन पूर्व ही नामांकन पत्र लेकर हलचल पैदा कर दिया था, जिससे निर्दलीय लड़ने की भी उम्मीद जताई जा रही थी. इस पर आज प्रमोद शर्मा ने विराम लगाया और कांग्रेस प्रवेश करने की बात स्वीकार किया.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!