May 17, 2024

CG : कांग्रेसी ही कर रहे भूपेश बघेल की खिलाफत, अरुण सिसोदिया ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

राजनांदगांव। देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को लेकर सियासत जारी है. राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ कांग्रेस नेता ही मोर्चा खोले हुए हैं. एक बार फिर पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी की खिलाफत की है. उन्होंने चुनाव आयोग को इस संबंध में शिकायत की है.

भूपेश बघेल पर निशाना
कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है और अरुण सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आयोग रायपुर में शिकायत की है.

पत्र में क्या लिखा ?
अरुण सिसोदिया ने शिकायती पत्र में लिखा है कि भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल की उपाधि दी है जो की पूरी तरह से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आता है. ठीक उसी तरह जिस तरह किसी को जातिगत गाली दी जाती है या उसे अपमानित करने के लिए कोई अपशब्द या असामाजिक शब्द कहा जाता है. इस तरह भूपेश बघेल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को स्लीपर से कहा है जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

बीजेपी ने भी की है शिकायत
भारत निर्वाचन आयोग के सामने आचार संहिता उल्लंघन को लेकर भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत बीजेपी की ओर से भी की गई है. भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने शिकायत में कहा है कि पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपेश बघेल ने 26 मार्च को पाटन के आमालोरी गांव में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में आयोग के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए थे.

पत्र में बताया गया कि उन्होंने कहा था ‘अगर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 375 से अधिक कैंडिडेट होंगे तो निर्वाचन आयोग को राजनांदगांव में बैलेट पेपर से मतदान करवाना होगा. इसलिए पाटन क्षेत्र के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में जाकर नामांकन दाखिल करें’. इस बयान को भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश बताया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!