May 17, 2024

CG – चुनावी साल में बीजेपी का बड़ा दांव : सरकार बनते ही सभी संविदा कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण, हरेली पर मंच से नेता प्रतिपक्ष ने किया ऐलान…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे अनियमित कर्मचारियों ने सोमवार को जेल भरो आंदोलन करने का आगाज़ किया है। इस दौरान हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में संविदा कर्मचारी गेड़ी में चढ़कर जेल जाते दिखे। बताया जा रहा है कि संविदा कर्मचारियों के प्रदर्शन में 20 हजार से अधिक कर्मचारी शामिल हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने भी संविदाकर्मचारियों को समर्थन दिया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी आज संविदा कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार संविदाकर्मियों के जेल भरो आंदोलन में आज नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संविदा कर्मचारियों के मंच से ऐलान करते हुए कहा ​है कि छत्तीसगढ़ में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। बता दे कि इससे पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी आगामी चुनाव में सविंदा कर्मियों के नियमितीकरण के मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल करने का ऐलान कर चुके हैं।

बता दें कि, नाराज संविदा कर्मचारी सामूहिक रूप से नियमितीकरण, वेतन विसंगतियां, पेंशन जैसी मांगों को लेकर रायपुर स्थित तुता धरना स्थल पर बीते 3 जुलाई से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। इसलिए संविदा कर्मचारियों ने जेल भरो आंदोलन करने का फैसला लिया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version