January 28, 2026

CG : संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस फैसले के बाद खुशी से झूम उठेंगे कर्मचारी

SANVIDA1

रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज होगी। शाम 6 बजे से ये बैठक सीएम हाउस में होगी। कैबिनेट को लेकर चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन ने पहले ही सभी विभागों को सूचना भेज दी थी। बैठक में कुछ अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। चुनावी सरगर्मियों के बीच हो रही इस कैबिनेट से कई वर्गों को बड़ी उम्मीद है, लिहाजा इस बैठक में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं।

भूपेश कैबिनेट में खेती किसानों के हालात के अलावे, खाद-बीज की उपलब्धता के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। आज की बैठक पर अपनी मांगों को लेकर जिद पर अड़े कर्मचारियों की भी नजरें होगी। कैबिनेट की बैठक के एजेंडे की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पायी है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि आज की बैठक में कुछ बड़े फैसले होने वाले हैं।

आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदाकर्मचारियों लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आज होने वाली भूपेश कैबिनेट की इस बैठक में नियमितीकरण को लेकर चर्चा और फैसला हो सकता है। प्रदेश में जो लगातार प्रदर्शन कर रहे संविदाकर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!