January 28, 2026

CG – सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा सत्र की तैयारी, 19 नवंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र…

vidhan-sabha

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा के पहले सत्र की तैयारी शुरू हो गई है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 19, 20 और 21 नवंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा.

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में (विधानसभा सत्र) विषय लाया गया था. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के बाद शपथ की प्रक्रिया होगी. सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ के साथ राज्यपाल का अभिभाषण होगा. सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जायगा. नक्सल वारदात पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस विषय पर बहुत गंभीर हैं. इसके साथ ही उन्होंने नक्सलियों से कोई बातचीत नहीं करने का बीत कहते हुए नक्सलियों पर एक्शन लेने की जरूरत बताई.

कांग्रेस के पूर्व विधायकों के दिल्ली जाने पर विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर जो आरोप लगाते थे, वह सही थे. कांग्रेस को सरकार मिली तो सुख पाने और धन संचय करने का साधन बना लिया. राजनीति शक्ति की आराधना है. शक्ति प्राप्त करके समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. चौक-चौराहे में भी पैसे की उगाही की गई. ये संस्कृति नीचे तक चली गई.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!