January 28, 2026

राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होकर लौटे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, कहा- लोकसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति…

kiran singhdeo1

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान किरण सिंहदेव ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक की जानकरी दी और बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीतियां बनाई गई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक थी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय पदाधिकारी और सभी वरिष्ठ नेता के साथ दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में संगठनात्मक रूप से आगामी कार्यक्रम को लेकर रणनीतियां बनी है.

लोकसभा चुनाव पर क्या चर्चा हुई है इसपर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा सभी विषयों पर हुई है. आने वाले समय में लोकसभा चुनाव है, आगामी कार्य योजना और कार्यक्रमों को लेकर रणनीतियां तैयार की गई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!