May 17, 2024

BJP सांसद ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई पत्नी को भेजा तलाक का नोटिस

कोलकाता। भाजपा सांसद सौमित्र खां की पत्नी सुजाता मंडल खां के टीएमसी में जाने से पश्चिम बंगाल की राजनीति में आए भूचाल में नया डेवलपमेंट है. सौमित्र खां ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वाली अपनी पत्नी सुजाता मंडल खां को मंगलवार को तलाक का नोटिस भेजा है. खां के वकील ने परस्पर सहमति से तलाक का नोटिस भेजा है और विवाह संबंध तोड़ने के लिए उसमें कई मसले गिनाए गए हैं. पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर से सांसद सौमित्र खां की पत्नी सुजाता ने सोमवार को तृणमूल का दामन थाम लिया था. इसने उनकी शादी की नींव हिला दी और सांसद ने उन्हें तलाक देने की चेतावनी दी.

सुजाता ने यह दावा करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी का दामन थाम लिया कि भाजपा में विश्वासपात्र नेताओं के स्थान पर भ्रष्ट नेताओं को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. पत्नी के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद सोमवार की शाम सौमित्र ने आनन-फानन में संवाददाता सम्मेलन बुलाया और ‘अपनी शादी को खत्म करने की घोषणा की.’’ 

सौमित्र ने कहा, ‘‘आप (सुजाता) यहां तक जय श्री राम के नारे लगाकर पहुंची हैं, मोदी के पक्ष में नारे लगाकर आयीं हैं क्योंकि आप सौमित्र खां की पत्नी हैं.’’सौमित्र ने कहा, ‘‘कृपया अब से खां नाम का उपयोग ना करें, और नाही खुद को सौमित्र खां की पत्नी बताएं. मैं आपको अपना राजनीतिक सपना पूरा करने के लिए पूरी आजादी देता हूं. लेकिन यह ना भूलें कि आप उन लोगों के पक्ष में जाकर खड़ी हुई हैं जिन्होंने 2019 में मेरे भाजपा में शामिल होने के बाद आपके माता-पिता के आवास पर हमला किया था.’’  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version