May 4, 2024

‘भाजपा आवत हे’ : ये हैं छत्तीसगढ़ के असली हीरो, पर्दे के पीछे रह कर लिखी BJP की जीत की पटकथा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बहुमत मिला लेकिन इसके पीछे जीत की पटकथा लिखने वालों ने कड़ी मेहनत की थी. पूरे कैंपेन के दौरान ‘अऊ नइ सहिबो बदल के रहिबो’ और ‘भाजपा आवत हे’ का नारा सबकी जुबान पर चढ़ा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेताओं ने इन नारों को प्रमुखता से अपने अपने प्रचार के दौरान उपयोग किया था.

बीजेपी के लिए इन नारों को तैयार करने वाले हैं- रणनीति मीडिया के प्रमुख तुषार जोशी और आकाश जोशी. सोशल मीडिया में आज दोनों की चर्चा शुमार है. विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी के प्रचार माध्यम की पूरी कमान इन दोनों की टीम ने संभाली थी.

प्रचार अभियान में निभाया अहम रोल
जानकारी के मुताबिक इन दोनों की टीम ने चुनाव जीतने के लिए भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल बनाये रखा. यही वजह है कि इन्होंने अभियान के दौरान कांग्रेस सरकार की कमियों और भ्रष्टाचार के आरोपों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया.

तमाम लोगों का कहना है कि इन दोनों की टीम की क्रिएटिविटी का ग्रासरूट पर काफी असर देखा गया. भाजपा की जीत में इनकी रणनीति का बड़ा योगदान नजर आया.

जनता तक पहुंच बनाने में पाई कामयाबी
रणनीति मीडिया की रिसर्च विंग के मुताबिक जनता के बीच छाप छोड़ने वाले मुद्दों की सूची बनाई गई और योजनाबद्ध तरीके से उन्हें उठाया गया. जिसके बाद उसका जमीन पर इम्पैक्ट देखने को मिला. जोशीबंधुओं ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को धरातल तक पहुंचाने में सफलता हासिल की.

इन्होंने बीजेपी के मेनिफेस्टो को बहुत ही रचनात्मक और प्रभावशाली तरीके से प्रचारित किया. अनेक माध्यमों से इनको ग्राउंड ज़ीरो तक पहुंचाया, जिसका नतीजा बीजेपी के पक्ष में देखने को मिला,

error: Content is protected !!