रायपुर/नईदिल्ली। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम नियुक्त किया है. दिल्ली में आयोजित अहम बैठक के बाद एआईसीसी जनरल सेक्रेट्री केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है. टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने पर सीएम भूपेश बघेल ने बधाई देते हुए कहा कि हम तैयार हैं.
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी टवीट कर टीएस सिंहदेव को को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस नई जिम्मेदारी के साथ हमेशा की तरह जनसेवा के कार्यों में समर्पित होकर प्रदेश की सेवा करते रहेंगे और आपके अनुभव का फायदा प्रदेश की जनता को मिलेगा.