April 29, 2024

बाबा अपनी जानें, लेकिन मैं CM की रेस में नहीं हूं : ताम्रध्वज साहू

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सीएम के फार्मूले का मामला ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा है, लेकिन इस बार अंदाज कुछ हटकर है।  बिलासपुर पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ‘मैं सीएम बनने के रेस में नहीं हूं. हमारी पार्टी और हमारे मुख्यमंत्री से हमें खूब सम्मान मिल रहा है.’

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ‘हमारी पार्टी और हमारे मुख्यमंत्री से हमें खूब सम्मान मिल रहा है. मुख्यमंत्री से हमें स्नेह और सहयोग मिलता है और आलाकमान का समर्थन भी. गुजरात में मिली बड़ी जिम्मेदारी इसका उदाहरण है.’ ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ‘मैं जहाँ हूं, वहां खुश हूं और पार्टी से हमें वरीयता मिलती रहती है. मुझे कोई नजरअंदाज नहीं कर रहा है.’ उन्होंने कहा कि ‘ताम्रध्वज साहू एक सिंपल आदमी है. मुझे टिकट मिले ना मिले मेरे लिए सब ठीक है. मैं काम करता हूं.’ ढाई-ढाई साल के सीएम के मुद्दे पर जवाब देते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ‘बाबा अपनी जानें, लेकिन मैं रेस में नहीं हूं.’


ताम्रध्वज साहू के बाबा यानी टीएस सिंहदेव को लेकर दिए इस बयान ने राजनीति गलियारों में फिर से हलचल पैदा कर दी है. उनका ये बयान कहींं न कहीं कांग्रेस पार्टी में खींचतान की ओर इशारा कर रहा है.


बीजेपी में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी के बीच मतभेद के मामले में गृहमंत्री ने कहा कि यह उनकी पार्टी का मामला है, वो जानें. गौरतलब है कि रायपुर में एक बैठक के दौरान भूपेंद्र सवन्नी और अजय चंद्राकर आपस में भिड़ते नजर आए थे. इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पूर्व मंत्री चंद्राकर की भूपेंद्र सवन्नी से विवाद हुआ था.

error: Content is protected !!
Exit mobile version