May 18, 2024

एक और सांसद व BJP उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी वापस ली, जानें क्या कहा…

बाराबंकी। बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करते हुए अपनी दावेदारी वापस ले ली है। बीजेपी की पहली लिस्ट में उपेंद्र सिंह रावत का भी नाम था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चुनाव न लड़ने का भी खुलासा किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपना कथित अश्लील वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो एडिटेड है। सांसद ने कहा कि वीडियो को डीपफेक एआई तकनीक द्वारा जेनरेटेड किया गया है।

सांसद ने मामले की जांच कराने की मांग की
बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि निर्दोष साबित होने तक चुनाव नहीं लडूंगा। सांसद ने कथित अश्लील वीडियो वायरल को लेकर मामला भी दर्ज कराया है। रावत ने कहा कि इस संदर्भ में मैने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवायी जाये। जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आपत्तिजनक वीडियो
बाराबंकी से उम्मीदवार घोषित होने के बाद सांसद उपेंद्र सिंह रावत के कई आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। सांसद ने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!