May 4, 2024

कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान, सचिन पायलट, शशि थरूर और आनंद शर्मा भी शामिल

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का गठन किया है. कांग्रेस वर्किग कमेटी में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 39 नेताओं को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. बड़ी बात यह है कि कमेटी में पहली बार सचिन पायलट, शशि थरूर, आनंद शर्मा, अशोक चव्हाण और चरणजीत सिंह चन्नी को भी शामिल किया गया है.

प्रियंका गांधी वाड्रा, एके एंटनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी सीडब्ल्यूसी में शामिल हैं. कांग्रेस कार्यसमिति में 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 9 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं.

बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि जीत खरगे की ही हुई. अब खरगे ने अपनी टीम में थरूर को भी शामिल किया है.

कांग्रेस के चारों अग्रिम संगठनों-युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के प्रमुख सीडब्ल्यूसी में पदेन सदस्य होंगे. खरगे ने पिछले साल अक्टूबर में निर्वाचन के बाद पदभार संभाला था. इसके करीब 10 महीने बाद उन्होंने कार्य समिति गठित की है.

error: Content is protected !!