January 18, 2026

CG : आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ कृषि मंत्री रामविचार नेताम के समर्थक पहुंचे थाने, की FIR की मांग, जानें पूरा मामला

SARGUJAAAA

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की चर्चित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. आकांक्षा ने आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड किया है. आकांक्षा के द्वारा यह वीडियो पिछले दिनों रामविचार नेताम के द्वारा सूरजपुर में हुए एक अश्लील डांस को लेकर दिए गए बयान के बाद बनाया गया है. जिसमें नेताम के द्वारा सीताराम भजन की तुलना अश्लील डांस से करते हुए अश्लील डांस को भी एक कला बताया था लेकिन इस पर आकांक्षा भी विवादित पोस्ट अपलोड कर दिया.

आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ कृषि मंत्री के समर्थक पहुंचे थाने
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो ने पिछले दिनों और रामविचार नेताम के फोटो का उपयोग करते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने आपत्तिजनक शब्द का उपयोग किया और इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत अंबिकापुर के कोतवाली थाना में की है. इसके अलावा सरगुजा संभाग के अलग-अलग स्थान में भी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आकांक्षा के खिलाफ आवेदन दिया हुआ है. आकांक्षा ने करीब 2 मिनट के वीडियो में राम विचार नेताम को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है और वीडियो में एक कॉल रिकॉर्डिंग को भी अपलोड किया है. जिसमें मंत्री और एक व्यक्ति के बातचीत का हिस्सा है.

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आकांक्षा के द्वारा बनाया गया है वीडियो कृषि मंत्री राम विचार नेताम की छवि को खराब करता है और इससे पहले आकांक्षा के द्वारा दूसरे गणमान्य लोगों के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए वीडियो बनाया गया और उसे अपने सोशल मीडिया पेज में अपलोड किया गया है.

माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में जांच के बाद एक बार फिर आकांक्षा के खिलाफ अपराध दर्ज कर सकती है क्योंकि पिछले दिनों इसी तरीके की आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करने की वजह से सीतापुर में अपराध दर्ज किया गया था और आकांक्षा को मुचलका में थाना से छोड़ा गया था.

क्या था पूरा मामला?
पिछले दिनों राम विचार नेताम ने सूरजपुर के वन विभाग के रेस्ट हाउस में हुए एक अश्लील डांस के वायरल हुए वीडियो पर बयान दिया था जिसमें नेताम ने कहा था, “कला में सिर्फ सीताराम-सीताराम का जाप ही नहीं होता. कला का क्षेत्र बहुत विस्तृत है. लोग धार्मिक आयोजनों में भी चाहे बुजुर्ग हों, महिलाएं हों या युवा नाचते- झूमते हैं. स्कूलों में भी बच्चे नृत्य करते हैं. रेस्ट हाउस में भी कला जागृत हो गई, तो क्या हुआ?, उन्होंने कहा था, उन्होंने खुद वीडियो नहीं देखा है और सवाल उठाया कि वहां फोटो या वीडियो बनाने जाने के लिए किसने कहा था.”

error: Content is protected !!