January 11, 2026

‘ED के चारों गवाहों का संबंध बीजेपी से’, सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल ने दाखिल किया जवाब

KEJARIWAL

नईदिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है. केजरीवाल ने ED के आरोपों पर कहा कि जांच एजेंसी के चारों गवाहों का संबंध भाजपा से है. इनके बयान के आधार पर ही मुझे गिरफ्तार किया गया.

दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. कुछ दिन पहले ईडी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया था. अब केजरीवाल ने भी इस मामले में अपना जवाब कोर्ट में दाखिल किया है.

error: Content is protected !!