May 14, 2024

मंत्रियों संग शरद पवार को मनाने पहुंचे अजित, प्रफुल्ल बोले- पैर पकड़कर उनसे आशीर्वाद लिया, उन्होंने बात सुनी, जवाब नहीं दिया

मुंबई। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के ओल्ड चीफ शरद पवार को मनाने की जद्दोजहद जारी है. अजित पवार आज सभी मंत्रियों के साथ उन्हें एक बार फिर ‘मनाने’ के लिए पहुंचे. प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल भी साथ थे. बगावत के बाद पहली बार दोनों गुटों में खुलकर बातचीत हुई है. इससे पहले डिप्टी सीएम अजित पवार ने अकेले शरद पवार से मुलाकात की थी. प्रफुल्ल पटेल ने बताया बुजुर्ग पवार ने सभी बातें सुनी लेकिन कुछ जवाब नहीं दिया. कहा कि उन्होंने पैर पकड़कर उनसे आशीर्वाद लिया.

इससे पहले खबर आई कि बैठक में शामिल होने के लिए शरद पवार गुट से जुड़े जयंत पाटिल और जितेंद्र अव्हाड को भी बुलाया गया. जयंत पाटिल ने बताया कि सुप्रिया सुले ने उन्हें फोन करके बुलाया था. मीटिंग थोड़ी देर में खत्म हो गई.

सूत्रों की मानें तो नाराज चल रहे शरद पवार को मनाने की कोशिश अजित पवार और उनके साथी मंत्री व विधायक कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर शरद पवार मान जाते हैं तो केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में सुप्रिया सुले का मंत्री बनने का रास्ता साफ हो सकता है।

मनाने पहुंचे अजित पवार के विधायक

बता दें कि अजित पवार गुट के मंत्री शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं। इन लोगों में बी चव्हाण, छगन भुजबल, अदिती तटकरे, हसन मुश्रीफ, वाय बी चव्हाण शामिल हैं। आज सुबह अजित पवार के सरकारी आवास देवगिरी बंगले पर एनसीपी के सभी मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में तय किया गया कि मानसून सत्र शुरू होने के पहले शरद पवार का आशीर्वाद लेंगे। सत्र के दौरान शरद कैंप के विधायकों पर निजी हमले नहीं करने का फैसला भी इस बैठक में लिया गया है। इस मीटिंग का रिजल्ट अभी आना बाकी है।

सुप्रिया सुले का आया फोन

इस मामले पर जयंत पाटिल का कहना है कि मुझे सुप्रिया सुले का फोन आया है. उन्होंने मुझे वाईबी चाव्हाण सेंटर जल्द से जल्द पहुंचने को कहा है। मुझे नहीं पता कि अजित पवार और अन्य विधायक यहां क्या करने आए हैं। जब जयंत पाटिल को सुप्रिया सुले ने फोन किया तब वो संयुक्त विपक्ष की बैठक में थे. फोन आते ही वो तुरंत वायबी चव्हाण हॉल के लिए रवाना हो गए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version