May 5, 2024

जेल में हो रही केजरीवाल की हत्या की साजिश…, AAP का बड़ा आरोप

नईदिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को LG ने तिहाड़ जेल की रिपोर्ट को सामने रख आम आदमी पार्टी के दावों को सिरे से खारिज कर दिया. वहीं रविवार को आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर ही डायबिटीज स्पेशलिस्ट की उपलब्धता और AIIMS से चिट्ठी लिखकर मांगने पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछली 1 तारीख से अरविंद केजरीवाल जी तिहाड़ जेल में हैं. 21 मार्च से 31 मार्च तक वो ED की कस्टडी में थे. आज 21 अप्रैल है.फिलहाल दो बहस चल रही है एक अरविंद केजरीवाल का पक्ष है कि मुझे 20/22 सालों से डायबिटीज है। 12 साल से इंसुलिन ले रहा हूं. मुझे इंसुलिन की जरूरत है, लेकिन दिया नहीं जा रहा अगर आप डॉक्टर या स्पेशलिस्ट नहीं दे सकते तो मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहता हूं.

‘केजरीवाल को मारने की साज़िश रची जा रही है’
दूसरा पक्ष बीजेपी की केंद्र सरकार का है जो कहती हैं कि उनको इंसुलिन की जरूरत नहीं है. तिहाड़ जेल में डाक्टर और स्पेशलिस्ट है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने की साज़िश रची जा रही है. आप नेता ने कहा कि ये तिहाड़ जेल के डीजी की चिट्ठी है जिसमें वह एम्स से डायबेटोलॉजिस्ट की मांग कर रहे हैं. इससे बीजेपी के दावों की पोल खोल दी। तो 20 दिनों से किसी साधारण डॉक्टर से दिखा रहे थे. देश में करोड़ों लोग डायबिटीज के मरीज हैं वो जानते होंगे कि जब जब आप मरीज़ की जांच करते हैं तो फास्टिंग शूगर और खाने के कुछ घंटों के बाद शुगर लेवल चैक करते हैं.

वो चाहते हैं कि केजरीवाल के ऑरगेंस फेल हो जाएं’
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि कल जो झूठ रिपोर्ट दी गई है वो खाने के 2 घंटे के बाद की नहीं रेंडम थी. डायबिटीज मरीज का शुगर तेजी से बढ़ता और घटता है, जैसे ED कस्टडी में उनका शुगर लेवल 40 हो गया था. तो इन्होंने रेंडम घटी हुई शुगर को दिखाया. ये इसलिए छिपाया गया क्योंकि वो चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल का शुगर बढ़ता रहे और उन्हें इंसुलिन ना दी जाए. बस मीडिया में माहौल बनाकर रखें और अरविंद केजरीवाल के मल्टी ऑरगेंस फेल हो जाएं. आप नेता ने कहा कि अगर डायबिटीज बढ़ी रही तो अंग फेल हो सकते हैं. सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है.

‘केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दी जा रही’
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि तिहाड़ जेल के मुताबिक जेल में 956 डायबिटीज के मरीज हैं उनमें से 26 मरीजों को जरूरत के मुताबिक इंसुलिन दिया जाता है. अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत नहीं है. आप नेता ने कहा कि इससे तो ये बात और पुख्ता हो जाती है. केंद्र सरकार का नुमाइंदा ही कह रहा है कि जेल में इंसुलिन है, सैकड़ों मरीजों को दिया जा रहा है लेकिन अरविंद केजरीवाल को नहीं क्योंकि मारना तो अरविंद केजरीवाल को है सबको नहीं.

error: Content is protected !!