CG : अस्पताल के बाहर प्रसव, ताला लटका रहा, कार में हुआ बच्चे का जन्म
सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाली एक खबर आ रही हैं। दरअसल यहाँ एक गर्भवती महिला घंटों तक अस्पताल के बाहर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, लेकिन अस्पताल में ताला लटका होने के कारण उसे समय पर इलाज नहीं मिल सका। मजबूर होकर स्थानीय महिलाओं ने कार के अंदर ही प्रसव कराया।

अस्पताल में ताला, गर्भवती तड़पती रही
एक गर्भवती महिला घंटों तक अस्पताल के बाहर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, लेकिन अस्पताल में ताला लटका होने के कारण उसे समय पर इलाज नहीं मिल सका। मजबूर होकर स्थानीय महिलाओं ने कार के अंदर ही प्रसव कराया।

ग्रामीणों के विरोध के बाद खुला अस्पताल
महिला और नवजात की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया, जिसके लगभग दो घंटे बाद अस्पताल खोला गया। इसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति भारी आक्रोश है।
