May 5, 2024

सुपेबेड़ा : किडनी की बीमारी से एक और मौत, सीएमएचओ ने की पुष्टि

गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सूपेबेडा के एक और शख्स ने किडनी की बीमारी से दम तोड़ दिया. जय सिंह पटेल किडनी डिजीज़ से पीड़ित था और ओडिशा में इलाज करा रहा था, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है. उनका कहना है कि जय सिंह पटेल न तो एलोपैथिक इलाज करा रहा था और न ही डायलिसिस करा रहा था.

गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा गांव में 75 लोगों की जान किडनी की बीमारी लील चुकी है. 150 के करीब लोग बीमार हैं. गांव के लोगों का कहना है कि यहां के पानी में कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसके चलते उन्हें यह बीमारी हो रही है. वे कई बार तेल नदी से पानी मुहैया कराने की मांग कर चुके हैं.

गांव में बुजुर्ग, युवा और बच्चे भी किडनी की बीमारी से पीड़ित है. जिससे ये कहना गलत नहीं होगा कि सूपेबेड़ा के लोगों को किडनी की बीमारी विरासत में मिल रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version