May 18, 2024

रोड हिप्नोसिस : मौत का हाईवे; 6 महीने में 88 की मौत, समृद्धि एक्सप्रेस वे क्यों बन रहा Death Road?

मुंबई। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं की वजह से महाराष्ट्र का बहुचर्चित समृद्धि एक्सप्रेस वे अब मौत का हाईवे बनता जा रहा है. 6 लेन के इस एक्सप्रेस वे पर बीते 6 महीने में ही 88 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. इनमें ज्यादातर दुर्घटनाओं की वजह रोड हिप्नोसिस बताई जा रही है. यह जानकारी इन दुर्घटनाओं के अध्ययन के बाद हाईवे पुलिस ने दी. बताया कि छह महीने में हुई 88 मौतों में शनिवार को हुए एक्सिडेंट में हुई 25 मौतें भी शामिल हैं.

अधिकारियों के मुताबिक रोड हिप्नोसिस एक ऐसी अवस्था है जिसमें लगातार वाहन चलाते समय आंखे खुली होने के बावजूद वाहन चालक का दिमाग सो जाता है और दुर्घटनाएं हो जाती हैं. बता दें कि समृद्धि एक्सप्रेस वे एक छह लेन का एक्सेस कंट्रोल हाईवे है. एक बार चढ़ जाने के बाद लंबी दूरी के बाद ही कोई एंट्री या एक्जिट मिलता है. ऐसे में इस एक्सप्रेस वे पर वाहन भी फुल रफ्तार में चलते हैं. ऐसी स्थिति में जब वाहन चालक रोड हिप्नोसिस की चपेट में आता है और उसे वाहन के सामने छोटे मोटे आब्जेक्ट नजर नहीं आते.

इस नागपुर मुंबई एक्सप्रेस वे हुए दुर्घटनाओं का अध्ययन करने वाले अधिकारियों की माने तो पिछले साल इस सड़क पर 39 बड़े एक्सिडेंट हुए थे. जबकि 616 अन्य छोटे बड़े एक्सिडेंट हुए. इनमें कुल 656 लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. साल 2022 के अंदर अकेले महाराष्ट्र में ही 15224 लोगों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाई है. यह आंकड़ा तो वह है जो पुलिस ने अपने रिकार्ड में दर्ज किया है. जबकि इससे कहीं अधिक संख्या में ऐसे भी एक्सिडेंट हैं, जिनमें वाहनों के टकराने की खबर या तो पुलिस को नही मिली या फिर वाहन चालकों ने आपस में समझौता कर लिया.

अधिकारियों के मुताबिक मामलों की जांच के दौरान पता चला है कि हादसे के वक्त ज्यादातर वाहन ओवर स्पीड में रहे थे. इसके अलावा कुछ एक्सिडेंट टायर फटने और अन्य कारणों से भी हुए हैं. लेकिन इन सभी कारणों में रोड हिप्नोसिस से हुए एक्सिडेंट की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है. हालात को देखते हुए अब हाईवे पुलिस रोड हिप्नोसिस जैसी समस्या का समाधान ढूंढने में जुट गई है. गौरतलब है कि शनिवार को समृद्धि एक्सप्रेस वे पर एक चलती बस में एक्सिडेंट के बाद आग लग गई थी. इसकी वजह से 25 यात्रियों की मौत हो गई. यह दुर्घटना महाराष्ट्र के बुलढाना जिले की है

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version