January 28, 2026

एक और जज बने भाजपाई, एमपी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज रोहित आर्य ने शुरू की राजनीतिक पारी

JUDGE

भोपाल। कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक दशक तक जज के रूप में सेवा देने वाले पूर्व न्यायाधीश रोहित आर्य (Rohit Arya) ने सेवानिवृत्ति के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ( BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है. यह जानकारी लगते ही जबलपुर के अधिवक्ता समुदाय ने नई पारी के लिए बधाइयों का सिलसिला शुरू कर दिया.

उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश प्रमुख डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रोहित आर्य को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए शपथ दिलाई. भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता लेने के साथ ही आर्या ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत को लेकर उत्साह प्रदर्शित किया. उन्होंने कहा कि न्यायदान के उपरांत अब जनता के बीच सक्रिय रहकर जनसेवा का मन बना लिया है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में इससे बेहतर कार्य और क्या होगा.

अपने फैसले और कार्य पद्धति को लेकर रहे थे चर्चा में
न्यायमूर्ति रोहित आर्या तीन माह पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने एक दशक से अधिक अवधि तक न्यायदान किया. वे न्यायमूर्ति रहने के दौरान अपने कई महत्वपूर्ण आदेशों के लिए चर्चित रहे. यही वजह है कि उनकी न्यायदान प्रक्रिया के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया में अब तक चर्चित बने हुए हैं. इनमें से कई में उन्होंने सुनवाई के बीच में ही न केवल ठीक से बहस न करने वाले वकीलों को फटकार लगाई. प्रशासनिक अधिकारियों को आईना दिखाया वरन आरोपितों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई के दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे. विशेषकर स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और एक महिला की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आरोपित के विरुद्ध उनके द्वारा सुनाए गए निर्णय की चर्चा आज भी होती है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को पलट दिया था.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!