May 8, 2024

खबर जरा हटके : लुंगी और नाइटी पहनकर टहलने में रोक, इस सोसायटी ने जारी किया फरमान

नोएडा। क्या आप भी अपनी सोसायटी में लुंगी पहन कर टहलते हैं? यदि हाँ तो फिर इस खबर को जरूर पढ़िए … नोएडा फाई 2 पॉकेट 4 स्थित हिमसागर अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए ने नोटिस जारी कर सोसायटी में सुबह-शाम टहलने वाले लोगों को पहनावे पर ध्यान देने के लिए कहा है. नोटिस में कहा गया है कि लुंगी और नाइटी पहनकर सोसायटी में कोई नहीं टहल सकता. आरडब्ल्यूए के अनुसार, इससे सोसायटी के अन्य लोगों असुविधा होती है. इस आदेश का यहां रहने वाले कुछ लोगों ने दबी जुबान से विरोध किया है.

आरडब्ल्यूए ने सभी निवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस ड्रेस कोड को मानें. इस सोसायटी में वॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (वीआरओ) से रिटायर्ड हिमसागर अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए की ओर से जारी किया गया है .

आरडब्ल्यूए सचिव ने कहा कि सभी से अपेक्षा की जाती है कि आप सोसायटी में टहलें तो अपने आचरण और पहनावे का विशेष ध्यान रखें. बड़ों के आचार व्यवहार से ही बालक बालिकाएं सीखते हैं. ऐसे में सभी से अनुरोध है कि लुंगी और नाइटी जो कि घर का पहनावा है उसे पहनकर बाहर न घूमें. इस संबंध में सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सीके कालरा का कहना है कि शिकायतें आ रही थीं कि लोग घर के अंदर पहनने वाले कपड़ों में ही बाहर घूमने लगते हैं. इससे गलत माहौल बनता है. इसे देखते हुए निवासियों से सिर्फ अनुरोध किया गया है. इसमें कोई ऐसा नियम लोगों के ऊपर नहीं थोपा गया है.

error: Content is protected !!