May 20, 2024

डीजीपी डीएम अवस्थी ने किया बागबाहरा थाने का निरीक्षण

महासमुंद।  छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी और रायपुर संभाग के आईजी आनंद छाबड़ा शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण पर बागबाहरा थाने पहुंचे।  जहां डीजीपी ने एसडीओपी कार्यालय एवं बाल उद्यान का लोकार्पण किया. उन्होंने बाल उद्यान में वृक्षारोपण भी किया।  पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने थाना प्रभारी के तीन माह के कार्यकाल की समीक्षा की, साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान डीजीपी ने अपराधों की विवेचना और समीक्षा भी की। 


डीजीपी ने लॉकडाउन के दौरान जरूरी जिम्मेदारियों से पुलिस अधिकारियों को अवगत भी कराया और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान आईजी रायपुर आनंद छाबड़ा, एसपी महासमुंद प्रफुल्ल ठाकुर भी उपस्थित रहे. 


बता दें कि डीजीपी डीएम अवस्थी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उन्हें गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान डीएम अवस्थी ने पत्रकारों से भी चर्चा की. 


डीएम अवस्थी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि बागबाहरा थाने में आईपीएस प्रोबेशन पर काम कर रहे हैं. उनके काम को देखने के लिए बागबाहरा आने का मौका मिला है. डीजीपी ने बताया कि लॉकडाउन में अपराध कम हुए हैं और कोरोना महामारी में प्रदेश की पुलिस सरकार के निर्देश पर अच्छा काम कर रही है. बता दें कि डीजीपी डीएम अवस्थी ने थाना प्रभारी के तीन माह के कार्यकाल की समीक्षा की, साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान डीजीपी ने अपराधों की विवेचना और समीक्षा भी की. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version