May 18, 2024

कमिश्नर कावरे का तहसीलों में छापा : पटवारी निलंबित, एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक को नोटिस

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने गुरुवार को नांदघाट और नवागढ़ तहसील में छापा मारा। साथ ही संबलपुर वर्षामापी केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम कमियां और मामले लंबित मिलने पर संभाग आयुक्त कावरा भड़क गए। लापरवाही के चलते उन्होंने पटवारी को निलंबित कर दिया। वहीं एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक को नोटिस जारी किया है। एक कर्मचारी की वेतन वृद्धि भी रोक दी है। कावरे ने बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन के लंबित प्रकरणों में कारण दर्ज करने के निर्देश दिए।

संभाग आयुक्त कावरे सबसे पहले तहसील कार्यालय नांदघाट का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां न्यायालय में 112 प्रकरण लंबित पाए गए। इसी तरह एसडीएम कार्यालय नवागढ़ में 155, न्यायालय तहसीलदार में 48 औश्र न्यायालय नायब तहसीलदार में 111 प्रकरण लंबित मिले। इन सब पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। संभाग आयुक्त कावरे ने एसडीएम उमाशंकर बंदे को निर्देशित किया की वें अपने अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समय समय पर जांच करें।

कर्मचारियों के टेबल पर हो नाम पट्टिका
संभागायुक्त ने तहसील कार्यालय नवागढ़ के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने तहसीलदार नांदघाट केआर वासनिक को निर्देशित किया कि सभी टेबल पर नाम पट्टिका आवश्यक रूप से हो। कार्यालय तहसीलदार नांदघाट में 1200 निर्णित प्रकरणों को रिकार्ड रूम में जमा नहीं किए जाने पर संबंधित कर्मचारी दानेंद्र कुमार मारकंडे सहायक ग्रेड 02 की वेतन वृद्धि रोकी गई और दस्तावेजों के व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश भी दिए।

वर्षामापी यंत्र अव्यवस्थित मिलने पर कार्रवाई
संभाग आयुक्त ने संबलपुर स्थित वर्षामापी केंद्र के निरीक्षण के दौरान वर्षामापी यंत्र नहीं पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित पटवारी टुमन लाल बंजारे के निलंबन के लिए आदेश दे दिया साथ ही उमाशंकर बंदे अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़, केआर वासनिक तहसीलदार नांदघाट और संबंधित राजस्व निरीक्षक उदेराम शोंडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!