May 15, 2024

सामाजिक आयोजन : गौरहा समागम कुकेरा की तैयारी पूर्ण, समीक्षा बैठक में कार्यक्रम को दिया गया अंतिम रूप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे गौरव ग्राम कुकेरा में आगामी गौरहा समागम के तैयारियो को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन शनिवार 9 दिसंबर की शाम आयोजित की गई । बैठक स्थानीय पं. सुंदरलाल शर्मा स्कूल के हाल में संपन्न हुई जिसमें सभी गणमान्य गौरहा जन उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि गौरहा समाज रतनपुर राज का प्रतिवर्ष एक वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाता है, विगत वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस वर्ष यह आयोजन गौरव ग्राम कुकेरा में आयोजित किया जाना है। इस आयोजन को गौरहा समागम 2023 नाम दिया गया है।

आसन्न आयोजन की तैयारियों को लगभग अंतिम रुप दिया जा रहा है इसी की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रशासनिक समिति की ओर से राजेश गौरहा और शैलेन्द्र गौरहा ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सारी जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी , इस बैठक में कुकेरा गौरहा परिवार की नारी शक्ति के सदस्य भी उपस्थित थे।

गौरहा समागम 2023 का आयोजन 24 दिसंबर को गौरव ग्राम कुकेरा मे किया जाएगा। जिसमें प्रातः 8 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवता एवं आदिकुल पुरुष के पूजन और वंदन से की जाएगी। इसके बाद सम्मान समारोह एवं पत्रिका विमोचन के साथ-साथ बच्चों के सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे । इस वृहत सामाजिक आयोजन में गौरहा परिवार रतनपुर राज के सभी गांवों सकर्रा , मोछ, खैरी, बीजा, सेमरा, सिंघरी, सेमहरताल, उर्तुम, कराड़ एवं कर्मा के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन ग्राम भ्रमण के बाद किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी आयोजन समिति की ओर से प्रमोद गौरहा ने दी।

error: Content is protected !!