January 28, 2026

अजीत अगरकर बने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता, चेतन शर्मा की जगह मिली जिम्मेदारी

AJIT AGARKAR

अजीत अगरकर भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य चनयकर्ता चुने गए हैं। वह चेतन शर्मा की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर के तौर पर दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का चयन किया जा चुका है। इस बात का ऐलान बीसीसीआई ने मंगलवार रात को एक ट्वीट के जरिए किया। बता दें कि अगरकर मंगलवार को अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के साथ वर्चुअल इंटरव्यू में शामिल हुए और उनकी वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति महज औपचारिकता ही रह गई थी।  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!