January 28, 2026

अडानी ने ‘यस बैंक’ की बैंक गारंटी देकर हासिल किया है बैलाडीला में खुदाई का एमडीओ

yes-bank
रायपुर। भारत के चौथे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ‘यस बैंक’ आर्थिक संकट में है और डूबने की कगार पर है।  अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने इसी बैंक की बैंक गारंटी देकर बैलाडीला में खुदाई का एमडीओ हासिल किया है. दिवालिया होने की कगार पर पहुँचे यस बैंक ने 139 करोड़ की बैंक गारंटी दी है।  अडानी ने बैलाडीला में  एमडीओ  के जरिए वहां खनन का काम इसी बैंक गारंटी के एवज में हासिल किया है।

दरअसल अडानी ने यह बैंक गारंटी 16 अक्टूबर 2018 को जमा किया था।  एनएमडीसी और सीएमडीसी की जॉइंट एनसीएल को सुरक्षा और बैंक गारंटी दी है।अडानी ने यस बैंक की बैंक गारंटी देकर बैलाडीला में खुदाई का एमडीओ हासिल किया था. 100 करोड़ की परफॉर्मेंस गारंटी और 39.45 करोड़ की एसपीवी गारंटी दी गई थी।

वहीं यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार सुबह करीब 11 बजे कोर्ट में पेश किया गया।  ईडी ने शनिवार को वर्ली में राणा कपूर के समुंद्र महल वाले घर में अपनी जांच जारी रखी है।  उनकी बेटियों के घर भी छापेमारी की गई है. अब यस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) निवेश करेगा।

बता दें कि शनिवार को बैलाडिला की डिपोजिट नंबर 13 खदान के आबंटन के लिए की गई ग्राम सभा की जांच रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग ने भी एनएमडीसी  को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।  नोटिस में वन विभाग ने एनएमडीसी  को 7 दिन का समय देते हुए पूछा है कि क्यों न प्रदान की गई अनुमति को रद्द कर दिया जाए. वन विभाग ने 6 बिन्दुओं पर यह नोटिस जारी की है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!