June 2, 2024

छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक बनी उज्जवला बघेल

०० ऊर्जा विभाग ने नियुक्ति का आदेश किया था जारी, एसडी तैलंग की जगह लेंगी उज्जवला बघेल

रायपुर| छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) की जिम्मेदारी उज्जवला बघेल ने संभाल ली है। ऊर्जा विभाग ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया था। राज्य सरकार की इस कंपनी में जल्द ही पॉवर होल्डिंग कंपनी का विलय होने वाला है। ऐसे में विलय का पूरा प्रबंधन उज्जवला ही देखेंगी।

ऊर्जा विभाग से जारी आदेश के अनुसार उज्जवला बघेल के प्रबंध निदेशक नियुक्त होने के बाद भी शेष प्रभार बने रहेंगे। इस पद पर वे एसडी तैलंग की जगह लेंगी। तैलंग को पिछले साल जून महीने में राज्य पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी का एमडी नियुक्त किया गया था। उनका एक साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उज्जवला को प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी दे दी गई है। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने राज्य सरकार की रीति नीति के अनुरूप सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने प्रतिबद्धता व्यक्त की हैं। पॉवर कंपनीज के उच्चाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शुभकामना दी है। अभी तक छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी में रहीं उज्जवला बघेल रायपुर की हैं। उन्होंने यहीं से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। वे लंबे समय तक सरकार की बिजली कंपनियों में विभिन्न पदों पर काम कर चुकी है।छत्तीसगढ़ में बिजली क्षेत्र की पांच सरकारी कंपनियां हैं। इनमें से घाटे में चल रही दो कंपनियों के विलय की योजना बनी है। एक मई को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इस योजना के मुताबिक स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी का विलय स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में कर दिया जाएगा। वहीं पॉवर ट्रेडिंग कंपनी का विलय स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में किया जाना है। विलय की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश में केवल तीन सरकारी बिजली कंपनियां रह जाएंगी।

error: Content is protected !!