January 14, 2026

रस्सी से बांधकर पेड़ पर लटकाया, घंटों तक चिल्लाता रहा मासूम छात्र, इस बात पर भड़की टीचर ने दी ऐसी सजा

school

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मासूम छात्र को टीचर ने सख्त सजा दी है। नर्सरी क्लास के एक छात्र ने होमवर्क नहीं किया इससे स्कूल की मैडम भड़क गईं। टीचर ने घंटों तक छात्र को पेड़ से लटकाए रखा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा है। अभिभावक स्कूल के बाहर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं, स्कूल के संचालक ने इस पूरी घटना को छोटी बात बताई है। उन्होंने कहा कि बच्चा पढ़ाई में कमजोर था। उसे ऐसा करके डराया गया जिससे उसका मन पढ़ाई में लगने लगे। वहीं, जब लोग इस घटना का वीडियो बना रहे थे तो वहां मौजूद मैडम वीडियो बनाने से मना करते दिखाई दी। हालांकि घटना को लेकर जब विवाद बढ़ने लगा तो टीचर ने अपनी गलती मान ली है।

शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन
इस पूरे घटना को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। उन्होंने मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है।

होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने दी सजा
मामला जिले के नारायणपुर के एक निजी स्कूल का है। घटना सोमवार की है। जब स्कूल खुला तो बच्चे समय पर स्कूल पहुंचे। इसी बीच नर्सरी क्लास में जब पढ़ाई शुरू हुई तो टीचर काजल साहू ने होमवर्क चेक किया। इसी दौरान एक छात्र ने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था। टीचर ने बच्चे सजा के तौर पर क्लास से बाहर निकाल दिया। इसके बाद स्कूल परिसर में एक पेड़ से रस्सी के सहारे उसे को लटका दिया।

जिसके बाद मासूम छात्र रस्सी के सहारे घंटों लटकता रहा। इस दौरान बच्चा रोता रहा लेकिन टीचर ने उसे नीचे नहीं उतारा। इस दौरान शिक्षक भी बच्चे के पास ही खड़ी थी और उसे फटकार लगा रही थी। जब बच्चे को पेड़ से लटकाया गया था, उसी दौरान किसी ने इस पूरे घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। गांल में वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। वहीं, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीएस लकड़ा ने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

error: Content is protected !!