May 4, 2024

आस्था विद्या मंदिर के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने देखे परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एनसीईआरटी नई दिल्ली से प्राप्त प्रमाण पत्र दे कर 13 विद्यार्थियों का  किया गया सम्मान

गीदम/दंतेवाड़ा : स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम से ज्ञान प्राप्त करने के बाद सत्र के अंत में परीक्षा के लिए प्रस्तुत होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में निडर होके अच्छा परिणाम लाने के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा “परीक्षा पे चर्चा 2023” कार्यक्रम 27 जनवरी को किया गया। यह कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम नईदिल्ली से सीधा प्रसारण गीदम विकासखंड अंतर्गत जावंगा एजुकेशन सिटी स्थित आडोटोरियम में आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों को दिखाया गया। परीक्षा पे चर्चा 2023 वर्ष के लिए विभिन्ना विषयों पर आयोजित प्रतियोगिता में आस्था विद्या मंदिर के बच्चों ने हिस्सा लिया।

परीक्षा पे चर्चा प्रतियोगिता में सम्मिलित 13 विद्यार्थियों को प्रचार्या गोपाल पांडे ने शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाणित तथा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी के निदेशक प्रो दिनेश प्रसाद सकलानी द्वारा प्राप्त हुआ प्रमाण पत्र दे कर सम्मान किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने परीक्षा के पूर्व व परीक्षा के दौरान होने वाली तनाव व दबाव तथा परीक्षा में कैसे सवालों का जवाब दे उसके बारे में बच्चों से चर्चा किया। कौनसी विषय का चयन करने से करियर लाभदायक होगा, परीक्षा में नंबर लाना जरूरी है या विषय को समझना, गणित व विज्ञान को सरल से कैसे समझे, देश के विकास में छात्र क्या कर सकते है, नंबर सही न आने पर मानसिक और पारिवारिक स्थिति को कैसे संभाले, परीक्षा के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट और टाइम मैनेजमेंट का टिप्स के संबंधित  कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से छात्र छात्राओं ने अपने मन के सवाल पूछे, जिसका प्रधानमंत्री जी ने बच्चों की जिज्ञासा शांत करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर सरल शब्दों से दिये। परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम को देख कर बच्चें बिना किसी दबाव के परीक्षा लिखे और परीक्षा का आंनद ले। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य गोपाल पांडे, उपप्राचार्य प्रमोद गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, सर्व शिक्षक शिक्षिका एवं कक्षा 6वीं से 12वीं तक के 750 विद्यार्थियों उपस्थित रहे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!