June 2, 2024

राज्य शासन ने जारी किए आदेश, शिक्षको को तबादले के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

०० आवेदन ऑनलाइन नहीं हुए तो सादे पत्र पर दिए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं होगा
रायपुर| शिक्षको को अब स्थानातरण चाहिए तो पहले उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा, यह आवेदन उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://shikha.cg.inc/teacherEst पर करना होगा इसके लिए राज्य सरकार ने स्पस्ट आदेश जारी किया है|
शिक्षको को तबादले के लिए आवेदन ऑनलाइन ही देना होगा, यदि आवेदन ऑनलाइन नहीं हुए तो सादे पत्र पर दिए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं होगा, वही तबादला आदेश भी ऑनलाइन जारी किए जायेंगे| इस आदेश में स्पस्ट किया गया है कि प्रशासनिक स्थानातरण की एंट्री संचालनालय द्वारा nic की वेबसाइट पर की जायेगी और उससे निकाले प्रिंट को ही फाइल पर लगाकर प्रेषित किया जाएगा बिना वेबसाइट में एंट्री किए कोई प्रशासनिक स्थानातरण भी नहीं किया जाएगा|
error: Content is protected !!