May 19, 2024

कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार फेल, अब तैयारी का समय नहीं : कौशिक

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार के कोरोना उन्मूलन को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना के प्रभावी रोकथाम को लेकर प्रदेश की सरकार पूरी तरह से नाकाम है। प्रदेश में जब स्थिति चिंताजनक हो चली है। तब केवल बैठकों का दौर चल रहा है, परिणाम सिफर है। 

कोरोना की रोकथाम हेतु तैयारी के लिए राज्य सरकार के पास पर्याप्त समय था, इस दिशा में कोई प्रयास नही किया गया, अब पानी सिर से ऊपर निकल चुका है।उन्होंने कहा कि अस्पताल मे बिस्तरों की कमी है। अब जब परिस्थितियां विषम हो रही है तब प्रदेश की सरकार कोरोना को लेकर की तैयारी की बात कह रही है। पूरे प्रदेश में परिस्थितियां एक जैसी है और प्रदेश की सरकार अनिर्णय की स्थिति मे है। जिसके चलते कोरोना के रोकथाम की दिशा मे कोई भी बेहतर कदम नही उठाया जा रहा है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version