May 17, 2024

साउथैम्पटन टेस्ट : वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस  के कारण चार महीने बाद हुए इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्‍टइंडीज टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है।  इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्‍ट मैच को कैरेबियाई टीम ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ वेस्‍टइंडीज टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.  जर्मेन ब्‍लैकवुड की शानदार बल्‍लेबाजी के दम कैरेबियाई टीम जीत दर्ज करने में सफल रही. वेस्‍टइंडीज ने बल्‍ले और गेंद दोनों से ही कमाल किया. पहले इंग्लिश टीम की पहली पारी को 204 रन पर रोक दिया और फिर 318 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल की. इसके बाद इंग्‍लैंड टीम ने दूसरी पारी में 313 बनाकर मेहमान टीम के सामने जीत के लक्ष्‍य 200 रनों का लक्ष्‍य दिया. जिसे विंडीज टीम ने पांचवें और अंतिम दिन छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

जेसन होल्‍डर ने बेहतरीन तरीके से कप्‍तानी की. उन्‍होंने बतौर कप्‍तान शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में होल्‍डर ने 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में एक विकेट हासिल किया. होल्‍डर दूसरी पारी में 14 रन पर नाबाद रहे.

जर्मेन ब्लैकवुड के आतिशी पारी से वेस्टइंडीज को शुरुआती झटकों से न सिर्फ बाहर निकाला, बल्कि टीम को जीत की दहलीज तक भी पहुंचाया. लक्ष्‍य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने तीन विकेट 27 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद ब्‍लैकवुड ने पारी को संभाला. हालांकि वह शतक से चूक गए. 95 रन पर ब्‍लैकवुड स्‍टोक्‍स की गेंद पर जेम्‍स एंडरसन को कैच थमा बैठे.


जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी से वेस्‍टइंडीज टीम दूसरी पारी में सुबह के सत्र में मुश्किल में आ गई थी. आर्चर ने क्रेग ब्रेथवेट (4) और समर ब्रूक्स (शून्य) को पवेलियन भेजा जबकि मार्क वुड ने शाई होप (नौ) का विकेट लिया. वेस्टइंडीज की परेशानी इसलिए भी बढ़ गई, क्योंकि सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल चोटिल हो गए. आर्चर का यॉर्कर उनके पांव पर लगा, जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
आर्चर और जेम्स एंडरसन ने शुरू से ही घातक गेंदबाजी करके वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा. वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सत्र का आकर्षण ब्लैकवुड का अर्धशतक रहे.  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version