May 18, 2024

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का नियमिती करण हेतु विरोध सभा, धिक्कार रैली एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव 1 मई को

रायपुर| छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के रवि गडपाले प्रांतीय अध्यक्ष एवं श्रीमती भगवती शर्मा तिवारी अध्यक्ष महिला विंग ने कहा कि हमें सरकार पर धिक्कार है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी का 10 दिन में नियमितीकरण का वादा जो साडे 3 साल में भी पूरा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वादा 1 साल बाद नियमितीकरण करेंगे, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। पिछले 3 साल में नियमितीकरण के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है। पिछले 3 साल में सरकार कर्मचारियों का डाटा इकट्ठा नहीं कर पाई है। पिछले तीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा नियमितीकरण की बात स्वीकार की गई लेकिन वादा आज भी अधूरा है। आउटसोर्सिंग बंद नहीं हुआ। कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन वृद्धि रोक दिया गया है। घोषणा पत्र में छटनी नहीं करने का वादा था लेकिन कई विभागों से छटनियां कर दी गई है। 23 और 24 अप्रैल को कर्मचारियों किसानों के आंदोलन को जिस अमानवीय तरीकों और बर्बरता पूर्वक समाप्त किया गया, ऐसी सरकार पर हमें धिक्कार है।

अजित नाविक, कार्यकारी अध्यक्ष, श्री टेकलाल पाटले संयुक्त सचिव श्री प्रेमप्रकाश गजेन्द्र  प्रांतीय उपाध्यक्ष, श्री संजय सोनी एवं श्री तारकेश्वर साहू प्रांतीय सलाहकार छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने के पश्चात से ही विभिन्न संगठनों के द्वारा लगातार आंदोलन किए जाने पर कांग्रेस सरकार घबरा गई है। आंदोलन के प्रतिनिधियों को डराने, धमकाने और दबाव डालने के लिए आंदोलन के अनुमति लेने के शर्तों को गृह (पुलिस) विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के पत्र दिनांक 22.04.2022 द्वारा गैर लोकतांत्रिक बिन्दुओं को सम्मिलित कर कठिन बनाया गया है, ताकि राज्य में कोई आंदोलन ही ना कर सके। विद्युत् संविदा कर्मचारियों एवं किसानो के साथ प्रशासन द्वारा की गई बर्बर पूर्ण कार्यवाही तथा नियमितीकरण हेतु घोषणा पत्र में की गई वादा के अनुरूप कार्यवाही नहीं करने पर प्रदेश के लाखो अनियमित कर्मचारी आक्रोशित है|  गोपाल प्रसाद साहू प्रांतीय संयोजक ने बताया कि छत्तीसगढ़ संयुक्त छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ उपरोक्त के सन्दर्भ में 1 मई मजदूर दिवस पर विरोध सभा, धिक्कार रैली एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव, बुढापारा धरना स्थल रायपुर में आयोजित किया है| आपके माध्यम से प्रदेश के समस्त अनियमित कर्मचारी/अधिकारियों से अपील करता है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनावे|

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version