May 6, 2024

शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 द्वितीय भाग चलाया जाएगा विशेष अभियान

गीदम| वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लंबे अरसे से प्रदेशभर की सभी शैक्षणिक संस्था बंद थी, जिसमें विद्यार्थियों की गुणवत्ता में काफी गिरावट आयी है। जिसकी पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर योजना 2.0 के अंतर्गत पीटीडी 2.0 द्वितीया भाग  के तहत 1 मार्च से 15 मई 2022 तक विशेष गुणवत्ता सुधार हेतु अभियान चलाया जाना है।

इसी परिपेक्ष में  विकासखंड स्तर पर सभी प्राचार्य, प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ के प्रधानाध्यापक संकुल समन्वयक ब्लॉक स्तरीय पीएलसी सदस्य की बैठक जवांगा स्थित आडोटोरियम में आयोजित किया गया। इस विशेष अभियान के संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक और सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी भवानी पूनम के द्वारा दिशा निर्देश प्रदान किया गया । उक्त कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बंध मे 5 कार्यदल का गठन कर प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी के सम्बंध में चर्चा किया गया। उक्त बैठक में सर्व प्राचार्य, सर्व प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के प्रधान अध्यापक, ब्लाक स्तरीय पीएलसी सदस्य, सर्व संकुल समन्व्ययक एवं शिक्षक मौजूद थे।

error: Content is protected !!