January 14, 2026

बड़ेडोंगर के नई मंज़िल क्लस्टर संगठन को आजीविका गतिविधियों के लिए मिली एक करोड़ 44 लाख की राशि

cm-claster

भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने समूह की अध्यक्ष को दिया चेक
रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधानसभा केशकाल के बड़ेडोगर में भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में आजीविका गतिविधियों के लिए नई मंज़िल क्लस्टर संगठन की अध्यक्ष श्रीमती भगतीन पटेल को एक करोड़ 44 लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया।
अध्यक्ष श्रीमती भगतीन पटेल ने बताया कि पूरे क्लस्टर में 484 समूह है जिसमें 5313 सदस्य है। समूहों द्वारा आजीविका से सम्बंधित कार्य मत्स्य पालन, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, साग-सब्ज़ी का उत्पादन कर विक्रय करते है। समूहों के द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ लिया है। भेंट मुलाक़ात में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समूह के सदस्यों को आजीविका गतिविधि के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के माध्यम से चेक प्रदान कर सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।

error: Content is protected !!