January 22, 2026

दूसरी बार पिता बने कपिल शर्मा, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

kapil sharma

मुंबई।  अभिनेता-कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर से गुड न्यूज आ रही है. कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के घर बेटे ने जन्म लिया है. कॉमेडी किंग ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया द्वारा दी है.

कपिल ने ट्वीट किया, ‘नमस्कार, आज सुबह हमारे घर में बेटे ने जन्म लिया है. भगवान की कृपा से, बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. आप सभी के प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. लव यू ऑल, गिन्नी और कपिल’.

उनके इस ट्वीट पर फैंस और उनके दोस्त बधाइयां दे रहे हैं. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ से दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल का यह दूसरा बच्चा है. इससे पहले 2019 में दोनों के घर बेटी ने जन्म लिया था जिसका नाम अनायरा है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल जल्द डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनका ये डेब्यू प्रोजेक्ट कॉमेडी स्पेशल है, सीरीज है या फिल्म है. उन्होंने यह खबर सोशल मीडिया के जरिये साझा किया था.

error: Content is protected !!