May 12, 2024

काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स : डॉक्टरों ने केक पर लिखवाया, ‘काका अभी जिंदा हैं’; सीएम भूपेश बघेल का जताया आभार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जूनियर डॉक्टरों को दिए जाने वाले स्टाइपेंड में वृद्धि करने का फैसला किया। जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा मेकाज में डॉक्टरों द्वारा केक काटकर जश्न मनाया और सीएम बघेल का आभार जताया। डॉक्टर्स ने केक पर काका अभी जिंदा हैं लिखवाया था। डॉक्टरों का कहना था कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर ध्यान दिया और स्टाइपेंड में वृद्धि कर दी। जिसके बाद डॉक्टरों के द्वारा हड़ताल को स्थगित करने के साथ ही काम पर वापस लौटने का फैसला किया।

वहीं, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के UDFA Chhattisgarh General Secretary डॉक्टर ए प्रशांत ने बताया कि छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा बॉन्डेड PG एवं बॉन्डेड UG के वेतन विसंगति को भी दूर करने की मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री के सम्मान तथा मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर्स अपनी हड़ताल वापस ले रहे हैं। लेकिन अगर बॉन्डेड UG एवं बॉन्डेड PG के मांग में देरी हुई, तो फिर से कार्यबाधित हो सकता है। जिसके चलते दौबारा हड़ताल जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि जिस तरह छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की मांग को जल्द ही पूरा किया गया, उसी तरह बॉन्डेड UG एवं बॉन्डेड PG के के वेतन को भी बढ़ाया जाए।

error: Content is protected !!