May 14, 2024

जांजगीर-चांपा: 5 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद खपरीडीह कंटेनमेंट जोन घोषित

जांजगीर-चांपा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने चांपा तहसील के ग्राम खपरीडीह को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।  गांव में 5 लोगों को कोविड-19 का संक्रमण पाए जाने पर प्रशासन अलर्ट पर है। 

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए सभी संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रैकिंग और संपर्क की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का दल गठित किया गया है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कंटेनमेंट जोन के नियमों का पूरी तरीके से पालन किया जाए और साथ ही क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जाए, ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके। 
खपरीडीह में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर व्यवस्था जानने के लिए कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक और एसपी पारुल माथुर मौके पर पहुंचीं,  उन्होंने यहां पहुंचकर कई जरूरी निर्देश दिए हैं। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version