April 29, 2024

हाई कोर्ट के जज कट-पेस्ट की जगह करें अपने विवेक का इस्तेमाल : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली।  शीर्ष न्यायालय ने उच्च न्यायालयों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है. न्यायमूर्ती डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उच्च न्यायालय आदेशों को सिर्फ ‘कट पेस्ट’ कर रहे हैं. यह आधूनिक युग से जुड़ी समस्याओं में से एक है और वह उससे तंग आ गए हैं.

न्यायालय ने कहा कि आदेश देते समय स्वतंत्र विवेक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. ‘कट पेस्ट’ करने से सिर्फ पृष्ठों की संख्या बढ़ रही है.

न्यायमूर्ती डीवाई चंद्रचूड़ और एमआर शाह की पीठ ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दायर की गई याचिका के दौरान यह टिप्पणी की.

error: Content is protected !!
Exit mobile version